वडोदरा के बाद कर्नाटक के आर्मी स्कूल में 14 साल के बच्चे का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
बेंगलुरू। देश के अंदर स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के साथ लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है। पिछले कुछ महीनों के अंदर स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हुए हैं। इन सवालों के बीच दो दिन के अंदर स्कूल में बच्चों की हत्या के 2 चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं। ताजा मामला कर्नाटक से सामने आया है, जहां एक आर्मी स्कूल में 14 साल के बच्चे की डेडबॉडी मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना कर्नाटक के कोडागू जिले की है, जहां शनिवार को एक मिलिट्री स्कूल में 14 साल के बच्चे की डेडबॉडी मिली है।
वडोदरा: होमवर्क पूरा न करने पर पड़ी थी डांट, गुस्साए छात्र ने स्कूल बंद कराने के लिए कह दी हत्या
मिलिट्री स्कूल में मिली 14 साल के बच्चे की लाश
हालांकि अभी इस घटना को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है। न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक, अभी पुलिस भी इस जांच में जुटी है कि ये मर्डर है या फिर बच्चे ने सुसाइड किया है। वहीं घटना के बाद बच्चे के परिजनों का कहना है कि ये मर्डर है। पुलिस ने बॉडी को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक इस घटना से जुड़ी यही जानकारी मिल सकी है।
प्रद्युमन मर्डर केस: CBI ने रेयान स्कूल के 11वीं के छात्र को लिया हिरासत में, आज कोर्ट में होगी पेशी
14-year-old boy found dead at a military school in kodagu , yesterday. Parents allege he was murdered. Police investigation underway. #Karnataka
— ANI (@ANI) June 24, 2018
वडोदरा में 9 साल के बच्ची की हुई थी स्कूल में हत्या
ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को गुजरात के वडोदरा से सामने आया था, जहां पर स्कूल के अंदर 9वीं के छात्र की हत्या कर दी गई। पुलिस की जांच में हत्या की वजह ये सामने आई थी कि एक अन्य छात्र ने स्कूल को बंद कराने के चक्कर में इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार की ही शाम को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी छात्र मृतक के ही साथ क्लास में पढ़ता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी बच्चे को स्कूल में होमवर्क नहीं करने के बाद डांट पड़ी थी। इसके बाद वो नाराज हो गया और किसी तरह स्कूल बंद कराने का फैसला ले लिया। उसने 9वीं क्लास के इस छात्र को वॉशरूम में ले जाकर उस पर चाकू से कई वार कर दिए। इस घटना ने पिछले साल गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 वर्षीय छात्र प्रद्युमन की हत्या की खौफनाक घटना की याद दिला दी।
स्कूल परिसर के अंदर बच्चों के मर्डर की इन घटनाओं ने परिजनों की चिंता बढ़ा दी है, जो ये सोचते हैं कि स्कूल में उनका बच्चा सुरक्षित है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MjScWt
No comments