योगी के मंत्री फावड़ा-कुदाल लेकर उतरे सड़क बनाने, 24 जून को है बेटे का रिसेप्शन; अभी तक गाँव में नहीं बनी है सड़क

अब 24 जून को राजभर के पैतृक गाँव फत्तेहपुर सिंधोरा में रिसेप्शन का आयोजन किया गया है। जिसमे प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों सहित कई वीआईपी पहुंचने वाले हैं। लेकिन ओम प्रकाश राजभर के घर तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं बनी है। जिसे बनाने के लिए राजभर खुद फावड़ा और कुदाल लेकर उतर गए हैं। 500 मीटर सड़क भी दुरुस्त की गयी है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2JZjCnI

No comments