सेंसेक्स 250 अंकों से ज्यादा चढ़कर 35,689 पर बंद, निफ्टी 10,800 के पार

<strong>नई दिल्लीः</strong> ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच आज फार्मा और बैंक शेयरों ने बाजार को सहारा दिया और बाजार आज शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स में 250 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ बंद मिला है और निफ्टी में भी 0.75 फीसदी की बड़ी तेजी देखी गई. <strong>क्यों आई बाजार में तेजी</strong> आज ओपेक के देशों की बैठक है जिसमें क्रूड की कीमतों पर नियंत्रण के लिए सप्लाई बढ़ाने की बात पर सहमति बन सकती है. माना जा सकता है कि इसी उम्मीद के चलते भी बाजार में तेजी का आलम देखने को मिला है. इसके अलावा कारोबार के आखिरी घंटों में बैंक और फार्मा शेयरों के उछाल ने बाजार को तेजी के साथ बंद होने में कामयाबी मिली. अगर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रूड के दाम कम होंगे तो भारत में भी ईंधन के दाम कम होने की उम्मीद है जिसके चलते बाजार को सहारा मिला. <strong>कैसी रही बाजार की चाल</strong> आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों का इंडेक्स 257.21 अंक यानी 0.73 फीसदी की बड़ी तेजी के साथ 35,689 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 80.75 अंक यानी 0.75 फीसदी की बड़ी तेजी के साथ 10,821 पर जाकर बंद हुआ है. <strong>सेक्टोरियल इंडेक्स</strong> बाजार के सेक्टोरियल इंडेक्स देखें तो एनर्जी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है और आज सबसे ज्यादा 1.76 फीसदी का उछाल फार्मा शेयरों में देखा गया है और फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.54 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ है. इसके अलावा पीएसयू बैंक में 1.20 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार बंद होने में कामयाब रहा है. आज एनर्जी शेयरों में 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. <strong>निफ्टी के शेयरों का हाल</strong> आज निफ्टी के शेयरों में 15 शेयरों में गिरावट के साथ और बाकी 35 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. चढ़ने वाले शेयरों में सन फार्मा 4.43 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. वहीं बजाज फाइनेंस 3.75 फीसदी और बजाज फिनसर्व 3.13 फीसदी ऊपर बंद हुआ है. इसके अलावा एमएंडएम में 3 फीसदी और इंडियाबुल्स हाउसिग फाइनेंस में 2.71 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ है.  

from home https://ift.tt/2MOwV8y

No comments