
लखनऊ. राजधानी के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस की कार्यशैली पर सीएम योगी ने जांच के निर्देश दिए हैं। बीते मंगलवार को जनेश्वर मिश्र पार्क के पास चेकिंग के दौरान सिपाही अंकित नागर ने गोमतीनगर निवासी प्रगति सिंह को डंडा मार दिया था जिस कारण युवती की नाक और चेहरे पर चोट आई थी। इस मामले दोनों सिपाही को निलंबित करते हुए जांच सीओ/एएसपी गोमतीनगर चक्रेश मिश्रा को सौंपी गई है। वहीं, मंगलवार देर रात आशियाना में वारंट तामील कराने गई पुलिस ने महिला और उसकी बेटी के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले की जांच एएसपी उत्तरी अनुराग वत्स को सौंपी गई है। सीएम योगी ने पुलिस को सिविल मामलों में रात में दबिश नहीं देने के निर्देश दिए हैं। मामले में सीएम दो दिनों में जांच की रिपोर्ट मांगी है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2yOuwYm
No comments