झारखंड में पांच लड़कियों से गैंगरेप मामले में 6 आरोपियों की हुई पहचान, पुलिस ने दो को दबोचा
रांची। झारखंड के खूंटी जिले में पांच लड़कियों के साथ हुए गैंगरेप मामले में सभी 6 आरोपियों की पहचान हो चुकी है, जबकि दो को गिरफ्तार किया गया है। एडीजी आरके मलिक ने एक बयान में बताया कि ये आरोपी इन लड़कियों से बदला लेना चाहते थे। क्योंकि आरोपियों के मुताबिक लड़कियों ने एनजीओ की ओर से किए गए नुक्कड नाटक में उनके पाथलगढ़ी विरोधी भावनाओं को दर्शाया गया है। जिसके कारण वे सभी आरोपी लड़कियों को इसके बदले सबक सिखाना चाहते थे। आपको बता दें कि इससे पहले खूंटी गैंगरेप मामले में पुलिस ने जिस आरोपी की तस्वीर जारी की उसकी पहचान हुई है। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोपी उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का एरिया कमांडर है जिसका नाम बाजी समद उर्फ टकला बताया जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक बाजी समद अक्सर हथियारों के साथ खूंटी के जंगलों में देखा जाता है।
All 6 accused identified, 2 of them arrested. In the statement, they revealed that they were of the view that anti-Pathalgadi sentiments will be portrayed in NGO's nukkad natak & they wanted to teach them a lesson:ADG RK Mallik on gang-rape of 5 NGO activists in Khunti #Jharkhand pic.twitter.com/lL9qYEWQka
— ANI (@ANI) June 23, 2018
महिला आयोग ने जांच के लिए बनाई तीन सदस्यों की समिति
गौरतलब है कि शुक्रवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने संज्ञान लेते हुए तीन सदस्यों की एक जांच समिति बना दी थी। राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने कहा था कि ये तीनों सदस्य झारखंड के खूंटी जिला का दौरा कर इस पूरे घटनाक्रम की जांच करेंगी। इससे पहले शुक्रवार को ही पुलिस ने बताया थीा कि ये पांचों लड़कियां एक एनजीओ के साथ मिलकर काम करती थीं। जब ये लड़कियां खूंटी जिले के कोचांग गांव में विस्थापन और मानव तस्करी के बारे में जागरुकता अभियान चलाने के बाद लौट रही थी कि तभी कम से कम आधा दर्जन लोग बन्दूक की नोक पर उन्हें जंगल की ओर ले गए और फिर उनके साथ बलात्कार किया।
Commission has written to Jharkhand DGP directing him to apprise NCW about detailed action taken. NCW has constituted three-member inquiry team to investigate into the case & submit recommendations: National Commission for Women (NCW) on gang-rape of activists in Khunti. pic.twitter.com/MSmgg5p7S8
— ANI (@ANI) June 22, 2018
राष्ट्रीय महिला आयोग ने डीजीपी से मांगा जवाब
आपको बता दें कि स्वतः संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने शुक्रवार को कहा था कि झारखंड के डीजीपी डीके पांडे को लिखा है कि इस मामले को गंभीरता के साथ जांच की जाए और फिर सारे तथ्यों से उन्हें अवगत कराया जाए। बता दें कि इससे पहले झारखंड पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए कई जगहों में ताबडतोड़ छापेमारी की थी। साथ इस मामले को लेकर एक ईसाई मिशनरी स्कूल का एक फादर और दो सिस्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। हालांकि कुछ देर बार उन्हे छोड़ दिया गया था। इस मामले को लेकर अबतक पुलिस ने अब तक12 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, जिसमें चार फादर और दो शिक्षक शामिल हैं। अल्फांसो आईंद पर आरोप है कि इस मामले की जानकारी होने के वावजूद उन्होंने समय रहते पुलिस को मामले की सूचना नहीं दी। हालांकि इस मामले पर अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस ने एक आरोपी का फोटो जारी किया है और खूंटी समेत झारखण्डवासियों से आरोपी के संबंध में जानकारी देने की अपील की है और इसको लेकर 50 हजार रुपए इनाम की घोषणा एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने किया है।
झारखंड में पांच लड़कियों से गैंगरेप पर महिला आयोग सख्त, डीजीपी से मांगा जवाब
अपराधियों की छापेमारी में लगी तीन टीमें
एसपी ने कहा है कि इस मामले को लेकर डीआईजी के नर्देश पर पुलिस की तीन टीमें अपराधियों के तलाश में लगातार छापामारी कर रही है। सामूहिक गैंगरेप मामले को लेकर डीसी और एसपी ने शुक्रवार को सयुंक्त रूप से प्रेस कांफ्रेस कर मामले की जानकारी दी। डीसी ने कहा गैंगरेप की सभी पीड़िता का मेडिकल जांच करवाने के बाद सहयोग विलेज भेज दिया है, जहाँ उसका काउंसलिंग होगी जिससे पीड़िता भयावह घटना में उभर सके और सरकार द्वारा लाभ देने का डीसी ने आश्वासन दिया है।
झारखंड में देश को दहलाने वाली घटना: पांच लड़कियों के साथ जंगल में गैंगरेप, चार अब भी लापता
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि 19 जून को एक निजी सामाजिक संस्था की टीम मानव तस्करी के खिलाफ जागरूकता लाने के लिए खूंटी में अड़की के कोचांग इलाके में पहुंची थी। संस्था की 11 सदस्यीय टीम नुक्कड़ नाटक करने के बाद वापस लौट रही थी कि हथियारबंद करीब आधा दर्जन लोगों ने लड़कियों को जबरन जंगल ले गए। आरोपियों ने जंगल में लड़कियों के साथ सामूहिक बलात्कार किया। जिसके बाद 21 जून को किसी तरह वापस लौटकर आई एक लड़की ने पुलिस को मामले की जानकारी दी जिसके बाद हड़कंप मच गया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MiHwqX
No comments