मुंबई में 'ओढ़नी गैंग' का खौफ, रात के अंधेरे में 6 दुकानों से उड़ाया लाखों का सामान

मुंबई। महाराष्ट्र में एक महिला गैंग ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। यहां चार महिलाओं ने मिलकर 6 दुकानों ये करीब एक लाख का सामान चोरी कर लिया। इनके चोरी करने के तरीके के चलते पुलिस ने इस गैंग का नाम 'ओढनी गैंग' रखा है। ये घटना शनिवार रात और रविवार दिन के बीच कल्याण इलाके में हुई।

दरवाजा तोड़ने के लिए दुपट्टे का इस्तेमाल
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस गैंग की महिला सदस्य दुकानों में दरवाजे तोड़कर दाखिल हुई थीं, जिसके लिए उन्होंने दुपट्टों का इस्तेमाल किया था। बताया जा रहा है इस सनसनखेज लूट की वारदात के बारे में खुलास तब हुआ जब रोज की तरह इन दुकानों के मालिक अपनी दुकानों पर पहुंचे।

सीसीटीवी कैमरे में कैद है गैंग की तस्वीर
इन सभी ने जब अपने दुकानों पर लटके हुए टूटे ताले देखने के बाद आश्चर्य से उनकी आंखे खुली की खुली रह गईं। इसके बाद दुकान के अंदर घुसते ही सभी को पता चला की वहां से कई कीमती सामान समेत भारी मात्रा में कैश गायब है। पूरे मामले की शुरूआती जांच के बाद पुलिस ने बताया कि गैंग के सदस्यो की तलाश जल्द ही पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा, 'गैंग के सदस्यों की तस्वीरें एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं।'

इस तरह दिया वारदात को अंजाम
पुलिस ने आगे इनके चोरी करने का तरीका बताया। उनके मुताबिक, 'लूटपाट के दौरान दो महिलाएं बाहर आने जाने वालों पर नजर रखा करती थीं जबकि तीसरी सदस्य दुकान के आगे इस तरह बैठी थी ताकि ताला ढक जाए। इसके बाद चौथी चोर ताला तोड़कर दुकान के अंदर घुस गई।' पुलिस के अनुसार, 'चोरों ने 6 दुकानों से 1.13 लाख रुपये का सामान और एक 10 हजार रुपये की कीमत का एक मोबाइल चोरी किया है।'

पुलिस ले रही ह सोशल मीडिया की मदद
फिलहाल ये गैंग किसी और वारदात को अंजाम दे इससे पहले ही पुलिस इनको हिरासत में लेने की हर मुमकिन कवायद कर रही है। इस बारे में पुलिस के सीनियर इन्स्पेक्टर रवींद्र तायड़े ने जानकारी दी कि गैंग की सदस्यों की तस्वीरें और घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर सर्कुलेट कर दी गई हैं। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि इनके बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी है तो तुरंत सूचना दें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KmJERf

No comments