AI कैमरा और 19:9 के डिस्प्ले वाले Vivo V9 यूथ की कीमत में कटौती
<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्लीः</strong> वीवो V9 यूथ कंपनी के स्मार्टफोन वीवो V9 का कॉम्पैक्ट वर्जन है जिसे कंपनी ने इस साल अप्रैल महीने में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. अब खबर है कि वीवो ने वीवो V9 यूथ की कीमत घटा दी है. अब 4 जीबी रैम वाला ये स्मार्टफोन 17,990 रुपये की कीमत में उपलब्ध है जिसे बाजार में 18,990 रुपये की कीमत में उतारा गया था. वीवो V9 यूथ देश के ऑफलाइन रिटे स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. इनफिनिटी डिस्प्ले, AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) वाले सेल्फी कैमरा और आईफोन X जैसे नॉच जैसी खूबियों के साथ आता है.</p> <p style="text-align: justify;">मुंबई के रिटेलर महेश टेलीकॉम ने इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती की जानकारी दी. ये रिटेलर अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए स्मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती की जानकारी देता है. ऑफलाइन के साथ साथ वीवो का ये फोन एमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट. वीवो के ई-स्टोर पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध है.</p> <p style="text-align: justify;">वीवो V9 यूथ में 6.3 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 1080x2280 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है. IPS LCD वाले इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती हैं. वीवो के इस नए स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 450 का प्रोसेसर दिया गया है साथ ही 4 जीबी की रैम दी गई है. स्टोरेज के लिए इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है.</p> <p style="text-align: justify;">कैमरा फ्रंट की बात करें तो इसमें 16MP+2MP का डुअल रियर कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन की खासियत है कि ये नॉच (जो आईफोन X का फीचर है) और फिंगरप्रिंट सेंसर- फेस-अनलॉक फीचर के साथ आता है. वीवो V9 यूथ 8.1 ओरियो पर बेस्ड कंपनी के यूआई फनटच 4.0 पर चलता है.</p>
from gadgets https://ift.tt/2yyi3rB
from gadgets https://ift.tt/2yyi3rB
No comments