मुंबई के घाटकोपर में यूपी सरकार का प्लेन क्रैश, हादसे में पांच की मौत
मुंबई: मुंबई के रिहायशी इलाके घाटकोपर में एक प्लेन के क्रैश हो गया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वाले में दो पायलट, दो मेंटेनेंस इंजीनियर एक राहगीर शामिल है। हादसे के जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हादसा दोपहर 1.13 बजे हुआ। इस प्लेन का मॉडल VT-UPZ, किंग एयर C90 है।
मोबाइल पर पॉर्न देखने का शौकीन था बेटा, मां ने लगाई डांट तो कर ली आत्महत्या
Mumbai: A chartered plane has crashed in Ghatkopar. Fire tenders and an ambulance are at the spot. Firefighting operations are underway. No casualties have been reported. More details awaited. pic.twitter.com/ie7ck70Sep
— ANI (@ANI) June 28, 2018
मनाली: नाबालिग छात्रा को तीन दिन तक बंधक बनाकर सामुहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार
घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि प्लेन क्रैश होने के बाद उन्होंने एक शख्स को बाहर निकलते देखा। उन्होंने बताया कि यह शख्स चारों ओर से आग की लपटों में लिपटा था और जलती हुई हालत में ही प्लेन से बाहर आया। घटना के बाद के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह उत्तर प्रदेश सरकार का एक चार्टर्ड प्लेन था और जुहू एयरपोर्ट की ओर जा रहा था। जानकारी के अनुसार प्लेन में अचानक आग लग गई और इसके बाद वह नीचे आ गिरा। घटना घाटकोपर के सर्वोदय नगर इलाके में घटी। घटना की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड गाड़ियों में आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
दिल्ली में ब्लैक आउट के आसार, पॉवर प्लांट के पास केवल दो दिन का कोयला स्टॉक
#Mumbai: A chartered plane has crashed near Jagruti building in Ghatkopar where construction work was going on. More details awaited pic.twitter.com/QvDGtJqYF3
— ANI (@ANI) June 28, 2018
दिल्ली में बारिश के बाद 2 डिग्री तक गिर गया पारा, न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज
हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं लग सकी है कि प्लेन में यात्री सवार थे। मुंबई फायर ब्रिगेड के अनुसार ये दुर्घटना मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक खुले जगह पर हुई है। जानकारी के अनुसार प्लेन के एक निर्माणाधीन इमारत से जा टकराया, जिसके बाद उसमे आग लग गई। घटना के बाद से इलाका अफरा-तफरी का माहौल है। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आए बयान में बताया गया है कि यह प्लेन 2014 में बेच दिया गया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2IFLAPR
No comments