शैलजा मर्डर केस: निखिल हांडा को आज मेरठ लेकर जाएगी पुलिस, अहम सबूतों की है तलाश

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी की हत्या के मामले में पुलिस का शिकंजा आरोपी निखिल हांडा पर बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने आरोपी से उसका जुर्म तो कबूल करवा लिया है, लेकिन फिर भी पुलिस कई मामले की जांच कई एंगल से कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस की टीम निखिल हांडा को लेकर आज मेरठ जा सकती है, जहां निखिल हांडा के क्राइम सीन रिक्रिएट करने की साजिश को जानने के लिए मेरठ ले जाया जाएगा।

शैलजा के साथ 3 साल से रिलेशनशिप में निखिल हांडा
इससे पहले आरोपी निखिल हांडा ने दिल्ली पुलिस के समक्ष अपने गुनाओं को कबूल कर लिया था। मंगलवार को निखिल हांडा को साउथ वेस्ट दिल्ली ले जाया गया था, जहां उससे घटनास्थल की शिनाख्त कराई गई। पुलिस ने अब तक हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद नहीं किया है। निखिल हांडा ने पुलिस को बताया है कि उसी ने शैलजा की हत्या की थी। वो शैलजा से बेपनाह मोहब्बत करता था और उससे शादी करने के लिए पागल था, लेकिन शैलजा शादी के लिए मना करती थी। हालांकि शैलजा पिछले 3 साल से निखिल हांडा के साथ रिलेशनशिप में जरूर थी।

पटियाला हाउस कोर्ट ने दी है चार दिन की रिमांड
जुर्म कबूल कर लेने के बाद निखिल हांडा को पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने हांडा को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। निखिल ने शैलजा द्विवेदी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने कोर्ट से कहा हांडा से अभी इस सिलसिले में पूछताछ करनी है कि हत्या करने के बाद वह किन-किन लोगों से मिला और उन्हें क्या बातें बताईं थी और शायद इस मकसद से भी निखिल हांडा को मेरठ ले जाया जाएगा। अभी पुलिस को भी शैलजा की हत्या से संबंधित काफी सबूत बरामद करने हैं।

इन चीजों की पुलिस को है तलाश
पुलिस ने कोर्ट को बताया कि हत्या के समय हांडा के पास दो चाकू थे, लेकिन अब तक सिर्फ एक ही चाकू बरामद हो सका है। इसके अलावा क़त्ल के समय मेजर हांडा ने जो कपड़े पहने थे वो भी बरामद करने हैं। इतना ही नहीं, वो तौलिया भी बरामद करना है, जिससे मेजर हांडा ने अपनी गाड़ी से खून के निशान साफ किए थे। पुलिस को उसे छाते की भी तलाश है, जो शैलजा अपने साथ लेकर आई थी।

आपको बता दें कि शैलजा की हत्या होने के 24 घंटे के अंदर आरोपी निखिल हांडा को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का कहना है कि निखिल हांडा ने हत्या के बाद मेरठ फरार होने के दौरान अपनी कार धुलवाई थी, ताकि खून के निशान मिटा सके। हालांकि फोरेंसिक टीम ने निखिल हांडा की कार से खून के सात नमूने बरामद किए हैं। मैच करने पर ये नमूने शैलजा के ही पाए गए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2N8YIk7

No comments