सबके सामने महिला के कपड़े उतारकर किया जा रहा था यह काम, वीडियो बनाने में लोग रहे व्यस्त
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सनसनी मचा दी है। बताया जा रहा है कि यहां एक महिला के कपड़े उतारकर सरेआम उसे पीटा जा रहा था। लेकिन, उसकी मदद करने कोई आगे नहीं आया। इतना ही नहीं वहां मौजूद लो पिटाई की वीडियो बनाते रहे।
यह है पूरा मामला...
घटना के पालम इलाका है। बताया जा रहा है कि यहां एक महिला को भीड़ के बीचों-बीच निर्वस्त्र कर पीटा गया। लेकिन, सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि वहां दर्जनों की भीड़ मौजूद थी, फिर भी कोई उस महिला को बचाने नहीं आया। बल्कि लोग उसका वीडियो बनाते रहे। पीड़ित महिला के अनुसार, वह ऊषा नाम की एक बुजुर्ग महिला के घर में किराए पर रहती है। गुरुवार को दोपहर के वक्त ऊषा की बहू कुछ लोगों के साथ उसके पास पहुंची और उसे पीटने लगी। इस दौरान जब उसने मदद और छोड़ने की गुहार लगाई तो उन लोगों ने पीड़िता के सरेआम कपड़े फाड़ दिए और उसे पीटने लगे। दिल्ली की इस घटना से एक बार फिर हमारे समाज का अमानवीय चेहरा सामने आता है। पीड़िता का आरोप है कि मदद की गुहार लगाने पर लोग उसे बचाने की बजाय वीडियो बनाते रहे।
पुलिस ने भी नहीं की मदद
इस हादसे के बाद पीड़ित महिला शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची। लेकिन, वहां भी उसके साथ न्याय नहीं किया गया। पीड़ित महिला का आरोप है कि थाना एसएचओ ने उसके साथ बदसलूकी की। महिला का यह भी आरोप है कि जब वह थाने पहुंची तो उसे ये कहकर वापस भेज दिया गया कि मेडिकल और जांच के बाद ही कोई मामला दर्ज होगा। जबकि, वीडियो में साफ दिख रहा है कि उसके साथ किस तरह सलूक किया गया है। फिलहाल, पीड़ित महिला न्याय की आस लगाए बैठी, लेकिन उसका दर्द सुनने वाला कोई नहीं है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Kxy1DM
No comments