अफीम, नाजुक बदन... अजब नाम, गजब ये आम

शेक्सपीयर ने कहा था, 'नाम में क्या रखा है?' लेकिन अपने नाम के ही चलते इस बार 'आम' भी खास हो चले हैं। इस बार लखनऊ के बाजार में कई अजीबोगरीब नाम वाले आमों की बहार है जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुके हैं। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आम महोत्सव के दौरान 'योगी' से लेकर 'गुलाब जामुन', 'मक्खन' और 'नाजुक बदन' जैसे नामों की भरमार दिखी।

from Navbharat Times https://ift.tt/2Ke2Ux4

No comments