शैलजा मामला: गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, सबूत मिटाने की फिराक में था आरोपी मेजर
नई दिल्ली। मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा की हत्या ने पूरे देश में सनसनी मचा रखी है। हत्या के दूसरे दिन ही पुलिस ने आरोपी मेजर निखिल हांडा को गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी के बाद से इस मामले में कई खुलासे हो रहे हैं। पुलिस ने एक और नया खुलासा करके सनसनी मचा दी है। पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी निखिल हांडा ने सबूत मिटाने की कोशिश भी की थी। इतना ही नहीं आरोपी ने हत्या की इस वारदात को दुर्घटना का रूप देने की भी कोशिश की थी।
सबूत मिटाने की कोशिश की
पुलिस का कहना है कि निखिल हांडा ने हत्या के बाद मेरठ फरार होने के दौरान अपनी कार धुलवाई थी, ताकि खून के निशान मिटा सके। हालांकि, फॉरेंसिक टीम ने निखिल हांडा की कार से खून के सात नमूने बरामद किए हैं। मैच करने पर ये नमूने शैलजा के ही पाए गए हैं। इतना ही नहीं निखिल हांडा ने शैलजा का मोबाइल भी तोड़कर डस्टबिन में फेंक दिया था, जिसे दिल्ली पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया। पुलिस ने निखिल की कार से शैलजा के बाल भी बरामद किए हैं। गौरतलब है कि गिरफ्तारी के बाद सोमवार को पुलिस ने मेजर निखिल हांडा को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश कर दिया। इस मामले में नए सबूत मिलने के बाद अब इस हत्याकांड में निखिल के अलावा उसके दो और रिश्तेदार भी शक के घेरे में आ गए हैं। पुलिस ने बताया कि सोमवार को निखिल के चाचा और उसके भाई को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या वाकई इस हत्याकांड में निखिल के अलावा उसके चाचा और उसका भाई भी शामिल है।
प्रेम में किया मर्डर
यहां आपको बता दें कि शैलजा की उसके सिरफिरे मेजर प्रेमी ने हत्या कर दी। दिल्ली जिला पुलिस ने इस प्रेमी मेजर निखिल हांडा को मेरठ से गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने बताया कि आरोपित के खिलाफ अहम सुबूत मिले हैं। आरोपित मेजर निखिल हांडा अमृतसर की शैलजा द्विवेदी पर पति मेजर अमित द्विवेदी से संबंध तोड़ने और उससे शादी करने का दबाव बना रहा था, लेकिन उसने इन्कार कर दिया। इस कारण गुस्से में आकर उसने हत्या कर दी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Kp1rUJ
No comments