'नचदी फिरांगी' गाने में कनिका कपूर के साथ दिलकश अंदाज में नजर आईं एली एवराम

  <p style="text-align: justify;"><strong>मुंबई:</strong> 'मिकी वायरस' और 'किस किसको प्यार करूं' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं अभिनेत्री एली अवराम 'नचदी फिरांगी' गाने में हॉट और दिलकश अंदाज में नजर आ रही हैं. इस गाने के लिए मीत ब्रदर्स ने कनिका कपूर के साथ सहयोग किया है.</p> <p style="text-align: justify;">मीत ब्रदर्स के साथ काम करने के अनुभव के बारे में एली ने कहा, "पिछले दो सालों से हम साथ में एक वीडियो में काम करने को लेकर बात करते रहे हैं. मुझे जब इस संगीत वीडियो के लिए संपर्क किया गया तो मुझे बहुत खुशी हुई. जब मुझे पता चला कि कनिका भी इस गीत से जुड़ी हैं तो मैं और ज्यादा रोमांचित हो गई. मुझे शूटिंग करने में बहुत मजा आया."</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि एली अवराम रिएलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ के सीज़म सात में नज़र आई थीं. इसके अलावा वह ‘ग्रेट इंडिया लाफ्टर चैलेंज’ में एक होस्ट के तौर पर भी देखी गई थीं.</p> <p style="text-align: justify;">बॉलीवुड में उन्होंने साल 2013 में मनीष पॉल के अपोजिट फिल्म मिकी वायरस से डेब्यू किया था. इस बीच वह कई रिएलिटी शोज़ का हिस्सा भी रही हैं. अब वह इस एल्बम में नज़र आई हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यहां देखें गाना...</strong></p> https://youtu.be/G6YODmuGctc

from home https://ift.tt/2MKY6AR

No comments