दिल्ली के कैंट इलाके में दिनदहाड़े लड़की की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
नई दिल्ली: दिल्ली में कानून व्यवस्था के ऊपर सवाल खड़े हो रहे हैं। हमलावर दिनदहाड़े घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। शनिवार को कैंट इलाके में लड़की की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि लड़की का शव कमरे में मिला है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है कि लड़की की हत्या है या आत्महत्या। पुलिस गुत्थी सुलझाने में जुटी है ।
जसोला इलाके में वैग में मिला था शव
इससे पहले गुरुवार को जसोला इलाके से एक लड़की का क्षत विक्षत शव कागज के कार्टून में सड़क किनारे मिला था। पुलिस ने बताया कि जब डिब्बे को खोला गया तो एक डिब्बे में लड़की का पैर मिला और दूसरे में धड़ मिला है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस के मुताबिक हत्या के सभी साक्ष्य नष्ट कर दिए गए हैं, जिसकी वजह से अभी तक लाश की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार मरने वाली युवती की उम्र लगभग 30 के आसपास है। पुलिस अधिकारी ने बताया, 'शव के जो टुकड़े मिले हैं उन पर कपड़े भी हैं। इन कपड़ों को देख कर ऐसा लग रहा है कि हत्या के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसके टुकड़े किए गए हों। फिर मौका मिलते ही गत्ते के डिब्बों में रखकर लाश को सुनसान रास्ते में फेंक दिया।
पुलिस को अंधा कत्ल सुलझाने में हो रही दिक्कत
पुलिस के लिए इस ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाना अब बड़ी चुनौती बन गया है।दरअसल पुलिस को हत्या की घटना की कोई जानकारी नहीं थी। शव के आसपास कुत्ते मंडरा रहे थे। लोगों की नजर उस कार्टन पर पड़ी। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। लेकिन जब पुलिस ने डब्बे को खोला तो उसमें रखी कटी हुई लाश देख कर हैरान रह गई। पुलिस मामले को सुलझाने में जुटी हुई है।
सनकी आशिक ने की प्रेमिका की हत्या
वहीं ग्रेटर नोएडा में एक सनकी आशिक ने अपनी प्रेमिका को चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी और फिर खुद आत्महत्या कर ली।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MhPUqL
No comments