MP: इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कई विधायकों के टिकट कटेंगे-राकेश सिंह
<p style="text-align: justify;"><strong>भोपाल/नई दिल्लीः</strong> भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के मध्य प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव जीतना भाजपा का लक्ष्य है. लिहाजा पार्टी आने वाले चुनाव में उन लोगों को ही उम्मीदवार बनाएगी, जो चुनाव जीतने वाले होंगे. उन्होंने कहा कि पहले भी कई विधायकों के टिकट कटे हैं, इस बार भी कटेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">पार्टी कार्यालय में राकेश सिंह ने कहा, "बीजेपी अगला चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है, इसके लिए कई विधायकों के टिकट कट सकते हैं. यह पहली बार नहीं होगा, पहले भी टिकट कटे हैं, इस बार भी विधायकों के टिकट कटेंगे, मगर कितने विधायकों के टिकट कटेंगे, यह कहा नहीं जा सकता."</p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी कार्यालय में इन दिनों बैठकों का दौर जारी है, लगातार विधानसभा वार समीक्षा हो रही है. वहीं विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों से चर्चा का क्रम जारी है. बीजेपी हर वर्ग को साधने की कोशिश कर रही है.</p> <a href="https://ift.tt/2IfkzTe" target="_blank" rel="noopener noreferrer"><strong>कांग्रेस का बड़ा आरोप, जिस कोऑपरेटिव बैंक में डायरेक्टर हैं अमित शाह, उसमें नोटबंदी के समय जमा हुए 745 करोड़ के पुराने नोट</strong></a> <a href="https://ift.tt/2tlBaA9" target="_blank" rel="noopener noreferrer"><strong>J&K कांग्रेस नेता ने किया कश्मीर की आजादी का समर्थन, BJP ने मांगा सोनिया-राहुल से जवाब</strong></a> <a href="https://ift.tt/2K6sVOK" target="_blank" rel="noopener noreferrer"><strong>नोएडा अथॉरिटी का बड़ा फैसला, सेक्टर 123 से हटाया जाएगा डंपिंग ग्राउंड</strong></a>
from india-news https://ift.tt/2MPBMGj
from india-news https://ift.tt/2MPBMGj
No comments