असम: सिटिजन रजिस्टर में 40 लाख का नाम नहीं

नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन का ड्राफ्ट असम में जारी किया गया। रजिस्ट्रार जनरल ने ड्राफ्ट करते हुए कहा, 'यह लिस्ट फाइनल नहीं है और क्लेम और आपत्तियां दर्ज की जाएंगी। 3,29,91,380 लोगों ने नागरिकता के लिए आवेदन किया था, जिनमें से 2,89,38, 677 को नागरिकता के लिए योग्य पाया गया है।'

from Navbharat Times https://ift.tt/2Ai4Gws

No comments