शहर से महज 20 किलोमीटर दूर रक्सा थाना क्षेत्र में शिवगढ़ मवई गांव है। जहां रक्सा थाने की पुलिस ने एक शिकायत पर गांव के रहने वाले राजेन्द्र पाठक के घर अचानक पहुंचकर छापा मारा। पुलिस ने छापा मारते हुए जंजीरों में बंधे दो मजदूरों को मुक्त कराया। इसके साथ ही एक आरोपी को भी हिरासत में ले लिया गया। मुक्त कराये गये मजदूरों और आरोपी को पकड़कर थाने लाया गया।
झांसी: जंजीरों से बांध कर मजदूरों को रखता था दबंग, खाना भी कम देता-काम से मना किया तो उखाड़ दिया नाखून; पुलिस ने किया गिरफ्तार
Reviewed by Mohd Arshad
on
July 30, 2018
Rating: 5
No comments