इन स्कूलों की छतों से पानी चू रहा है। विद्यार्थी छतरी लेकर कक्षा के अंदर पढ़ रहे है। दरअसल, लगातार कई दिनों की बारिश से छतो से पानी टपकने लगा। जगह-जगह बाल्टी लगाकर पानी को फैलने से रोका जा रहा है। छात्र अपने घर से लाये छातों से किताबों और खुद को भीगने से बचा रहे हैं।
Post Comment
No comments