इन स्कूलों की छतों से पानी चू रहा है। विद्यार्थी छतरी लेकर कक्षा के अंदर पढ़ रहे है। दरअसल, लगातार कई दिनों की बारिश से छतो से पानी टपकने लगा। जगह-जगह बाल्टी लगाकर पानी को फैलने से रोका जा रहा है। छात्र अपने घर से लाये छातों से किताबों और खुद को भीगने से बचा रहे हैं।
No comments