एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी हत्या से सनसनी, खून से सना था पूरा कमरा

नई दिल्ली। देश की राजधानी सटे गुरुग्राम में काफी खौफनाक मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। मरने वालों में एक मासूम भी शामिल है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है। हालांकि, अभी तक कातिल का कुछ पता नहीं चल सका है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

घटना पटौदी इलाके के ब्रजपुर गांव की है। बताया जा रहा है कि मनीष नामक कपड़े का कारोबार करता था और यहां पूरे परिवार के साथ रहता था। गुरुवार सुबह दूधवाल दूध देने घर पहुंचा था। उसने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उसने आवाज भी दिया फिर भी कोई रिस्पॉंस नहीं मिला। जब किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो दूध वाले ने पड़ोसी से इस बारे में बात की। पड़ोसी को शक हुआ तो उसने भी दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। आखिरकार, किसी तरह पड़ोसी दरवाजा खोल कर अंदर घुसा। लेकिन, अंदर का नजारा देख सबके पैरों तले जमीन खिसक गई।

खून से सना था पूरा कमरा

पड़ोसी ने बताया कि मनीष और उसकी मां की लाश पड़ी थी। उनके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। वहीं, पास में मनीष की पत्नी पिंकी की लाश फांसी के फंदे पर झूल रही थी। उसके दोनों हाथों की नसें कटी हुई थी। पूरा कमरा खून से सना हुआ था। पास ही में मनीष की सवा माह की बच्ची बेहोश हालत में पड़ी थी। इसके बाद पड़ोसी और दूधवाले ने गांव के अन्य लोगों को घटना की जानकारी दी। बच्ची को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बेटा बच गया जिंदा

लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घर के अंदर छानबीन शुरू कर दी। छानबीन में मनीष का बेटा घर के अंदर जिंदा मिला। फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मनीष के भाई से भी पूछताछ की जा रही है। मौके से पुलिस ने एक चाकू भी बरामद किया है। हालांकि, कत्ल के पीछे की वजह और कातिल का अब तक कुछ भी पता नहीं चल सका है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PKdM9b

No comments