जानें, कैसे हैं शाओमी की रेडमी 6 सीरीज के फोन

Redmi सीरीज Xiaomi कंपनी की सबसे हिट सीरीज रही है। रेडमी 5 सीरीज ने तो बिक्री के कई रेकॉर्ड भी बनाए थे। रेडमी 6 शाओमी की नई सीरीज है। कंपनी ने इस सीरीज में Redmi 6 Pro, Redmi 6 और Redmi 6A के अलग-अलग रैम/रॉम वाले वेरियंट्स लॉन्च किए हैं। हमने तीनों ही फोन्स को परखा है और 15 दिन के एक्स्पीरियंस के बाद हम रेडमी की इस नई सीरीज के तीनों स्मार्टफोन्स का रिव्यू कर रहे हैं।

from Navbharat Times https://ift.tt/2zFL9np

No comments