जानें, मोदी सरकार में पेट्रोल-डीजल कितने महंगे
पिछले एक साल और मोदी सरकार के चार सालों की बात करें तो इस दौरान पेट्रोल-डीजल में महंगाई के लिहाज से चेन्नै चारों महानगरों में टॉप पर रहा है। वैसे आज दिल्ली, कोलकाता और चेन्नै में डीजल 21 पैसे जबकि मुंंबई में यह 8 पैसे प्रति लीटर की दर से महंगा हुआ है। वहीं, पेट्रोल के दाम दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 16 पैसे जबकि चेन्नै में 17 पैसे बढ़ गए।
from Navbharat Times https://ift.tt/2PPK3M5
from Navbharat Times https://ift.tt/2PPK3M5
No comments