पाक पीएम की नई सवारी, आई हंसी की बारी!

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार फ‍िर चर्चा में हैं। मनमाने खर्चों पर लगाम लगाने वाले फैसले के अगले ही दिन उन्‍होंने अपने घर से ऑफिस जाने के लिए हेलिकॉप्टर लिया। इसकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना की जा रही है। इस बीच सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने इमरान के बचाव में कहा कि उनका हेलिकॉप्टर से ऑफिस जाना लागत कम करने का तरीका है। प्रति किलोमीटर इसकी लागत स‍िर्फ 50-55 रुपये है। चौधरी ने यह भी बताया कि उन्होंने लागत की गणना के लिए गूगल का इस्‍तेमाल किया था। अब इसे लेकर ट्व‍िटर पर तरह-तरह के मजेदार र‍िऐक्‍शन्‍स आए हैं। आप भी देखें कुछ फनी ट्वीट्स...

from Navbharat Times https://ift.tt/2wzRE8K

No comments