VIDEO: धुएं में लिपटा नजर आया ताजमहल

ताजमहल धुआं-धुआं हो गया. एक्सक्लूसिव वीडियो न्यूज 18 के कैमरे में कैद हो गया. सुप्रीम कोर्ट लगातार ताज के संरक्षण के लिए सख्त निर्देश दे रहा है. कई बार ताजमहल की खोती चमक और संगमरमरी दीवारों पर आये पीलापन पर सुप्रीम कोर्ट तल्ख टिप्पणी कर चुका है. इन सबके बावजूद नगर निगम और जिला प्रशासन सो रहा है. शहर भर में रोज कूड़ा जलाया जाता है. ताज के इर्द-गिर्द भी जब तब धुआं उठता रहता है. पर्यटन दिवस के मौके पर पूरा ताज धुएं में लिपटा नजर आया. ताज के चारों ओर धुआं फैला रहा और नगर निगम के अधिकारी सोते रहे. वर्ल्ड हेरिटेज में शुमार ताज के चारों तरफ बिखरे धुएं का जायजा लिया हमारे संवाददाता हिमांशु त्रिपाठी ने.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2xYMP9o

No comments