चार महीने बाद बुराड़ी केस में पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा, यह न तो खुदकुशी थी और ना ही कत्ल

नई दिल्ली। बुराड़ी केस ने पूरे देश को हिला दिया था। क्योंकि, एक घर के 11 लोगों की एक साथ मौत हुई थी। इस हादसे के बाद सबके मन में एक ही सवाल था कि आखिर 11 लोगों की मौत का सच क्या है? जितने भी जांच हुए उसमें कुछ भी सच सामने नहीं आया। लेकिन, चार महीने बाद इस केस को लेकर पुलिस ने काफी चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि उस रात जो कुछ भी हुआ वो ना तो कत्ल था और ना ही खुदकुशी, बल्कि वो सिर्फ एक हादसा था।

चार महीने बाद रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

जब सच्चाई सामने नहीं आ सकी तो क्राइम ब्रांच ने इस केस में साइकोलॉजिकल अटोप्सी करवाया था। अब उसकी रिपोर्ट आ चुकी है। साइकोलॉजिकल एनलासिस रिपोर्ट के मुताबिक बुराड़ी कांड सुसाइड नहीं बल्कि पूजा के दौरान हुआ एक हादसा था। इस हादसे में शामिल किसी भी सदस्य को नहीं पता था कि ऐसा करते वक्त उनकी मौत हो जाएगी। इस खुलासे के बाद सारी कल्पनाओं और बयानों पर विराम लग गए हैं। साथ ही ये भी तय हो गया कि यह न तो खुदकुशी थी और ना ही हत्या।

चार महीने पहले 11 लोगों की हुई थी मौत

गौरतलब है कि करीब चार महीने पहले भाटिया परिवार के एक साथ 11 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में बुजुर्ग महिला से लेकर बच्चे तक शामिल थे। सभी फांसी के फंदे से लटके मिले थे। शुरुआती में जांच में पता चला था कि अंधविश्वास के कारण लोगों ने जान दी है। इस केस में एक के बाद एक कई सच सामने आए, कई खुलासे हुए। लेकिन, सच सामने नहीं आ सका। इसके बाद इस केस में साइकोलॉजिकल अटोप्सी करवाने का फैसला लिया गया। जिसके बाद इस नतीजे पर पहुंच गया कि यह खुदकुशी नहीं थी और न ही हत्या। बता दें कि मरनेवालों में 78 साल की नायारणी देवी, 50 साल का बड़ा बेटा भुवनेश उर्फ भुप्पी, 48 साल की उसकी पत्नी सविता, तीन बच्चे नीतू, मोनी और ध्रव, भोपाल सिंह का 45 साल का छोटा बेटा ललित, ललित की पत्नी 42 साल की टीना, ललित का बेटा शिवम, भोपाल सिंह की 57 साल की विधवा बेटी प्रतिभा और प्रतिभा की 33 साल की बेटी प्रियंका शामिल हैं।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OQmt4Y

No comments