बिहार: चार छात्रों को अगवा कर दबंगों ने किया बर्बर अत्याचार, अप्राकृतिक दुष्कर्म का वीडियो वायरल
पटना। बिहार के बेगूसराय से दरिंदगी का मामला सामने आया है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। यहां पर कुछ दबंगों ने चार छात्रों का अपहरण कर उनके साथ मारपीट की फिर यौनाचार करने पर मजबूर किया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Bihar: Video of 4 students being beaten up by some people in Begusarai has surfaced online.Police say"They had a dispute over water.Students are levelling some other allegations too.People against whom allegations have been levelled have been rounded up for interrogation."(28.10) pic.twitter.com/1DpfEHdfeY
— ANI (@ANI) October 28, 2018
छात्रों पर बर्बर अत्याचार
खबरों के मुताबिक, मामला 24 अक्टूबर का है। वायरल वीडियो में बदमाशों ने क्रूरता की सारी सीमाएं लांघ दीं। वीडियो में कुछ लोग छात्रों के साथ बुरी तरह मार पिटाई कर रहे हैं। छात्रों पर बर्बर अत्याचार किया गया। अगवा किए गए चारों छात्रों को निर्वस्त्र कर पीटा गया। दो छात्रों के साथ तो हैवानों ने अप्रकृतिक यौनाचार भी करवाया। पिस्तौल और शराब की बोतल पकड़ाकर फोटो भी खींची। बताया जा रहा है कि इस वारदात को 10 से 12 लोगों ने अंजाम दिया। इस शर्मनाक घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
नालंदा में प्रोफेसर की हत्या के बाद तेजस्वी ने किया सरकार पर तीखा प्रहार-बिहार में बताया राक्षसराज
क्या है मामला?
खबरों में कहा जा रहा है कि पानी को लेकर विवाद हुआ था। शहर के पोखरिया मुहल्ला के वार्ड नंबर 38 निवासी गोलू कुमार के पेयजल प्लांट से पानी नहीं खरीदने पर कुशवाहा छात्रावास के 4 छात्रों को आरोपियों ने अगवा कर लिया। इन सभी छात्रों को बेगूसराय मंडल कारा के पीछे ले जाने के बाद बेरहमी के साथ पिटाई की गई। हथियारों के बल पर डरा-धमका कर उन्हें एक दूसरे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने के लिए मजबूर किया। गोलियां चला कर धमकी भी दी कि अगर किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे।
केंद्रीय मंत्री कुशवाहा ने की मुलाकात
शनिवार को इस घटना के सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने पीड़ित छात्रों से अस्पताल पहुंचकर मुलाकात की। उन्होंने छात्रों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। उनका कहना है कि छात्रों के साथ हैवानियत हुई है उनका मानसिक संतुलन नहीं बिगड़ा यह काफी है। इस मामले में हम मुख्यमंत्री से बात करेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ER2O0e
No comments