जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बौखलाए आतंकी, सेना कैंप पर किया हमला, एक जवान शहीद

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में सेना की ओर से ताबड़तोड़ एनकाउंटर में 6 आतंकवादियों के मारे जाने से उनके आका बौखला गए हैं। इसी की वजह से गुरुवार की शाम दक्षिणी कश्मीर के त्राल में सेना के कैंप पर आतंकियों ने हमला कर दिया। राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप नंबर 42 पर आतंकियों अंधाधुंध फायरिंग की। इस हमले का सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और पूरे इलाके को तुरंत घेरकर जवाबी कार्रवाई शुरु कर दी। एहतियातन पूरे इलाके को खाली करा दिया गया है। खबर है कि इस हमले की चपेट में सेना के दो जवान आ गए। इनमें से एक जवान की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई जबकि दूसरे जवान को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राहुल गांधी बोले- पीएम मोदी को यहां बुलाओ, मैं पत्रकार बनकर 3 सवाल पूछूंगा

अनंतनाग में मारे गए 4 आतंकवादी

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को अनंतनाग और बारामूला में भारतीय सेना ने एक कार्रवाई को अंजाम देते हुए 6 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सेना ने अनंतनाग के अरवानी गांव में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। आतंकवादियों ने जैसे ही खुद को घिरता देखा तो जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में सेना ने भी फायरिंग की और चार आतंकियों को इस एनकाउंटर के दौरान मार गिराया। सुरक्षाबलों ने मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है।

बारामूला में 5 घंटे एनकाउंटर के बाद 2 आतंकी ढेर

वहीं इससे पहले बारामूला इलाके में भी सेना को बड़ी कामयाबी मिली। यहां भी एनकाउंटर में सेना ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया। ये एनकाउंटर बारामूला के किरी इलाके में चल रहा था, जो कि शाम तक खत्म हो गया। गुरुवार दोपहर को ये खबर आई थी कि किरी इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है। इसके बाद से ही इस पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। करीब 5 से 6 घंटे चले इस एनकाउंटर में आखिरकार भारतीय जवानों को कामयाबी मिली और 2 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2O5WEZb

No comments