गुरुग्रामः पुलिस ने धरे चार कश्मीरी, दिल्ली यूनिवर्सिटी अध्यक्ष से जुड़ा है कनेक्शन

गुरुग्राम। हरियाणा के साइबर सिटी में लोगों से दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के नाम पर चंदा इकट्ठा करने वाले चार कश्मीरी युवकों को पुलिस ने धरा है। बुधवार सुबह गुरुग्राम की सेक्टर 9A थाना पुलिस ने चार युवकों को सेक्टर 4 से गिरफ्तार किया। जम्मू-कश्मीर के रहने वाले इन चारों युवकों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें पूछताछ के लिए पांच दिन की रिमांड पर ले लिया गया है।

सिम बॉक्स का आतंकी कनेक्शन! एक व्यक्ति के नाम मिले 10 हजार सिमकार्ड, एटीएस कर रही पूछताछ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुग्राम स्थित सेक्टर 4 में रहने वाले अतुल सहगल ने पुलिस में एक शिकायत दी थी। इसके मुताबिक दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ अध्यक्ष के नाम पर कुछ युवक इलाके में घूम-घूमकर सहायता राशि (चंदा) इकट्ठा कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी और पुख्ता जानकारी मिलने के बाद बुधवार सुबह चारों युवकों को सेक्टर 4 से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपनी पहचान जम्मू-कश्मीर के जिला कुलगाम, गांव करेवा निवासी शाहरुख खान, गांव नरसिंहपुरा निवासी आमिर अहमद, जाहुर अहमद और जिला बोफवारा के गांव बिलगाम निवासी अब्दुल आमिद भट्ट बताई है। इन चारों के पास से दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के अध्यक्ष के पैड बरामद किए गए हैं।

गुरुग्राम: केवल 25 सेकेंड के भीतर एटीएम को धोखा देकर निकाल लेते थे रकम, चढ़े एसटीएफ के हत्थे

बताया जा रहा है कि यह चारों युवक लोगों के पास जाकर उनसे कहते थे कि दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ ने एक नया कदम उठाया है। दिल्ली में रहने वाले जो गरीब लोग हैं, उनकी सहायता की जा रही है। इसलिए चंदा इकट्ठा करना है। हालांकि पूछताछ में यह स्पष्ट हो गया कि यह सभी डूसू अध्यक्ष के नाम पर रकम तो इकट्ठा करते थे, लेकिन उसका इस्तेमाल अपने खर्चे पूरा करने के लिए करते थे, न कि गरीबों की मदद के लिए।

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि इनसे जानकारी जुटाई जा रही है कि वे कब से ऐसा कर रहे हैं और कितने लोगों से गरीबों की सहायता के नाम पर पैसा वसूल चुके हैं। यह भी जांच की जा रही है कि कहीं इनका कोई आपराधिक इतिहास तो नहीं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Rie6Mq

No comments