Paytm: नया ट्विस्ट, आरोपी से मांगी थी फिरौती!

पेटीएम का डेटा चुराने के आरोप में जेल भेजे गए रूपक जैन, सोनिया धवन और देवेंद्र पर पुलिस ने भले ही फटाफट ऐक्शन लिया हो, लेकिन इस घटना से करीब एक महीना पहले 22 सितंबर को रूपक ने भी नए नंबर से कॉल और 5 करोड़ रुपये रंगदारी मांगे जाने की शिकायत पुलिस से की थी। इसके बावजूद आज तक पुलिस धमकी देने वाले की गिरफ्तारी तो दूर उसका नाम- पता तक नहीं जान पाई है।

from Navbharat Times https://ift.tt/2O5s2XU

No comments