VIDEO- 12 फीट अजगर को काबू करने में वन विभाग के छूटे पसीने

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में 12 फ़ीट लम्बे अजगर को पकड़ने के दौरान उसने वन विभाग के एक कर्मचारी पर हमला कर दिया. इस दौरान वहा मौजूद लोग भी अजगर के ग़ुस्से को देख सहम गए. क्योंकि, अजगर को पकड़ने की जितनी भी कोशिशें की गईं वो नाकाम साबित हुईं, जिसके बाद वन विभाग के लोगों के हाथ पांव फूल गए. अजगर हमला ना कर दे, इसके लिए डंडों से उसके मुंह को दबाने की कोशिश की गई, लेकिन ग़ुस्साए अजगर ने पलटवार करने का एक भी मौक़ा नहीं छोड़ा. अजगर ने जैसे ही अटैक किया वन विभाग का एक कर्मचारी बचने के चक्कर में नीचे गिर गया. इस दौरान इलाक़े के लोग भी अजगर के ग़ुस्से को देख काफ़ी घबरा गए.इससे पहले कि अजगर भाग पाता, उसे दबोचने की फिर से कोशिश की गई लेकिन अजगर क़ाबू में नहीं आया. क़रीब एक घंटे तक अजगर को पकड़ने की सिलसिला चलता रहा, जिसके बाद अजगर को रिहायशी इलाक़े से दूर ले जाने की कोशिश की गई. देखें वीडियो.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2JqwPCJ

No comments