मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड: पटियाला जेल में शिफ्ट होगा ब्रजेश ठाकुर, मंजू वर्मा की गिरफ्तारी नहीं होने पर एससी ने उठाए सवाल
नई दिल्ली। मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने इस केस के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को पटियाल जेल में शिफ्ट करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने कहा कि सिक्योरिटी के कारण ब्रजेश ठाकुर को पटियाला जेल में रखा जाएगा। इतना ही नहीं कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कई सवाल भी उठाए हैं।
Supreme Court orders transfer of Brijesh Thakur, the main accused in Muzaffarpur shelter home case, to a high-security jail in Punjab's Patiala. pic.twitter.com/zyBMBkfhVY
— ANI (@ANI) October 30, 2018
मंजू वर्मा की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने उठाया सवाल
सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार से सवाल किया है इस मामले में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है? कोर्ट ने बिहार सरकार से कहा कि केवल इसलिए मंजू वर्मा की गिरफ्तारी नहीं हुई है, क्योंकि वह मंत्री रह चुके हैं। ये चीजें उन्हें कानून से ऊपर नहीं लाता है। सारी चीजें बेहद संवेदनशील हैं। उन्हें क्यों गिरफ्तार नहीं किया गया है? यह बहुत हो गया।
Muzaffarpur Shelter Home case: SC tells Bihar govt, “Just because she (Bihar minister Manju Verma) happens to be cabinet minister doesn’t make her above the law. The whole thing is highly suspicious. Why has she not been arrested? It’s too much. Nobody is bothered about the law."
— ANI (@ANI) October 30, 2018
बालिका गृह कांड पर सुप्रीम कोर्ट काफी गंभीर
सुप्रीम कोर्ट को वकील की इस बात पर काफी आश्चर्य हुआ जिसमें उन्होंने कहा कि बालिका गृह में लड़कियों को ड्रग्स दिए जाते थे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इन लड़कियों को ड्रग्स और इंजेक्शन दिए जाते थे ताकि उनका रेप किया जा सके। ये आखिर हो क्या रहा है? इसके अलावा ने सुप्रीम कोर्ट ने उन सीबीआई अफसरों की सूची 31 अक्तूबर तक मांगी है, जिन्होंने 20 सितंबर से अब तक मामले की जांच की है।
Muzaffarpur shelter home case: Supreme Court expresses shock when advocate informs it that girls in the shelter home were given drugs, says, “These girls are being injected with drugs so that they can be raped. What is this going on?”
— ANI (@ANI) October 30, 2018
यह था मामला...
गौरतलब है कि मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा ने सोमवार को बेगूसराय में खुद को सरेंडर कर दिया। जिसके बाद वर्मा को न्यायिक हिरासत में लेकर चौदह दिनों के लिए जेल भेज दिया गया है। आपको बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 34 लड़कियों के साथ रेप का खुलासा होने के बाद ही राजनीतिक बहस तेज हो गई थी। इस कांड का खुलासा टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सांइसेज (टीआईएसएस) की रिपोर्ट में हुआ। जब सरकार पर विपक्षी पार्टियों और लोगों का दबाव बढ़ा तो इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की गई।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Ronrlz
No comments