बिजली चोरी से रोका तो महिला ने किया कर्मचारी की डंडे से पिटाई

आगरा में एक महिला ने बिजली कर्मचारी पर हमला कर डंडे से जमकर पीटा. दरअसल मामला थाना मलपुरा क्षेत्र के सहारा गाँव का है. जहाँ पर बिजली विभाग की मिली भगत से महिला के घर में चोरी से बिजली चल रही थी. बिजली विभाग के कर्मचारी पहुँच गये और महिला के घर की बिजली की लाइन काट दी. इसी बात से महिला बिखर गयी और डंडे से कर्मचारी को पीट दिया. महिला का गुस्सा इसलिए फूटा कि जब उसने पहले से रुपये दिए हैं तो फिर लाइन क्यों काटी गई. कर्मचारी की पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वहीं इस मामले में बिजली विभाग के कर्मचारी बोलने से कतरा रहे हैं.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2BF7wu4

No comments