धनी मर्दों को जाल में फंसाती थीं वेडिंग डांसर, अश्लील विडियो बनाकर करती थी ब्लैकमेल

नई दिल्ली। गुजरात के अहमदाबाद में पुलिस ने एक लुटेरे वेडिंग गैंग का खुलासा किया है। इस गैंग में शामिल युवतियां वैवाहिक कार्यक्रमों में डांस करती थी। ये युवतियां शादी में आए मर्दों को डांस के माध्यम से अपने जाल में फंसाती थी। इसके बाद ये शातिर युवतियां इन मर्दों अपने साथ कमरे में ले जाती थी।जहां पहले से ही मौजूद उनके साथी मिलकर उसका आपत्तिजनक विडियो तैयार कर लेते थे। इसके बाद शुरू होता था बलैकमेलिंग का खेल। यह गैंग वीडियो के माध्मय से उस शख्स को ब्लैकमेल करता था और उससे लंबे समय तक ठगी करता था।

कश्मीर: पंचायत चुनाव के 5वें चरण के लिए मतदान जारी, 848 संवदेनशील बूथों पर कड़ी सुरक्षा

पुलिस के अनुसार गैंग में शामिल लोगों की पहचान संजना परमार (24) उर्फ संजू, पत्नी दुर्गेश मुलजिभाई परमार और मोइनाली मुस्तफामियां सैयद (28) के रूप में हुई है। इनमें संजना चांदडोलडिया नाम की युवती गायत्री नगर की निवासी है। जबकि मुस्तफा रामोल नाम युवक एकता नगर का रहने वाला है। एसएचओ दवे ने जानकारी देते हुए बताया कि संजना वैवाहिक कार्यक्रमों में डांस करती है। इस दौरान उसके टारगेट में शादी में आए अमीर मर्द होते थे। वह किसी तरह उनको अपने जाल में फंसाती थी। फिर एक पूर्व निर्धारित जगह पर बुलाकर उसकी अश्लील वीडियो तैयार की जाती थी।

सेना प्रमुख बिपिन रावत बोले- करतारपुर अलग मुद्दा, इसे किसी और के साथ नहीं जोड़ें पाकिस्तान

पुलिस ने बताया कि इनके जाल में फंसा शख्स जैसे ही अपने कपड़े उतारता था, तो युवती उसके सारे रुपए, जेवर व घड़ी आदि लोकर रफूचक्कर हो जाती थी। यही नहीं बाद में बनाए गए वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने का डर दिखाकर उसको ब्लैकमेल किया जाता था और लंबे समय तक ठगी की जाती थी। आपको बता दें कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि इस गैंग ने एक पुरुष को अपने जाल में फंसाकर उससे 50 हजार रुपए लूट लिए थे। यही नहीं उन्होंने उक्त युवती के साथ बनाए गए संबंधों का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसको ब्लैकमेल किया था।

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RlrCix

No comments