
मेरठ पुलिस ने अर्से से फरार चल रहे बकरे को गिरफ्तार कर ही लिया. अपराधी 'बकरा' काफी दिन से पुलिस के लिए मुसीबत बना हुआ था. इसने कई वाहन चोरी की वारदातों को भी अंजाम दिया था. दरअसल बकरे का असली नाम वसीम है. जिसको उसके साथी जिशान के साथ गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों दिल्ली एनसीआर में अब तक वाहन चोरी की कई वारदातों में शामिल रहे हैं. पुलिस ने इनके पास से चौदह दोपहिया वाहन बरामद किए हैं. दिल्ली एनसीआर में ये गैंग बकरा गैंग के नाम से जाना जाता है. (रिपोर्ट- उमेश श्रीवास्तव)
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2Rowqnr
Post Comment
No comments