
नोएडा में सड़क पर लगने वाली मसाला मंडी की वजह से महिलाओं में हाथापाई हो गयी. जिसका वीडियो भी वायरल हो गया है. वीडियो में महिलाए आपस में हाथापाई करती देखी जा सकती हैं. वहीं वीडियो में एक युवक बेट से महिलाओं पर बुरी तरह से वार कर रहा है. दरअसल यह वीडियो नोएडा के सेक्टर 5 स्थित हरौला गांव का है. जहाँ गांव की सड़क पर लगने वाली मसाला मंडी की वजह से गाँव के लोगों को आने जाने में दिक्कत हो रही थी. जिस कारण जब गांव के लोगों ने मसाला मंडी लगाने वाली लोगो के साथ दुर्व्यवहार किया और झगड़ा करने लगे. देखते ही देखते यह बवाल इस कदर बढ़ गया कि गांव की महिलाओं व मसाला मंडी लगाने वाली महिलाओं के बीच हाथापाई हो गई. वहीं गांव में हुई महिलाओं की इस हाथापाई का वीडियो भी बना लिया जोकि अब वायरल हो रहा हैं
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2CHE33a
Post Comment
No comments