बिहार में आरजेडी नेता की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर में लगा दी आग

नई दिल्ली। बड़ी खबर बिहार से आ रही है। नालंदा में एक आरजेडी नेता इंदल पासवान को गोलियों से भून दिया गया। इस हादसे में नेता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इस हादसे से आक्रोशित लोगों ने आरोपी घर में आग लगा दी है। फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है।

आपसी दुश्मनी में हुई हत्या

घटना दीपनगर इलाके की है। पुलिस के मुताबिक, बुधवार सुबह आरजेडी नेता इंदर पासवान को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गया। लेकिन, पासवान की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसडीपीओ नालंदा ने कहा कि राजद नेता की हत्या आपसी दुश्मनी की वजह से हुई है। उन्होंने कहा कि इस घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर में आग लगा दी है। लेकिन, वह अभी तक पकड़ा नहीं गया है।

 

इलाके में तनाव का माहौल

रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थानीय लोगों ने आरोपी के घर में पहले खूब तोड़फोड़ की और फिर आग लगा दी। इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है कि उस वक्त घर में कोई था या नहीं। पुलिस ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है। लेकिन, इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है और लोग दहशत में है। फिलहाल, मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है और लोगों से पूछताछ की जा रही है। इधर, पुलिस भी घटना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे पा रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2LKYXBJ

No comments