गुजरात: आर्थिक तंगी से परेशान एक ही परिवार के पांच लोगों ने की आत्महत्या, इलाके में मची सनसनी

अहमदाबाद। एक जनवरी के जश्न में जहां पूरा देश खुशियां मना रहा तो वहीं गुजरात से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। दरअसल मंगलवार को जामनगर जिले के किसान चौक इलाके में एक परिवार के पांच लोगों ने आत्महत्या कर ली। शुरूआती जांच के बाद सबसे चौंकाने वाली बात सामने यह आई है कि यह परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहा था। बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक सहित पूरा अमला घटनास्थल पर पहुंचा और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है।

अल्पेश ठाकोर का सिर कलम करने वाले को एक करोड़ का ईनाम, सार्वजनिक जगहों पर लगा पोस्टर

आर्थिक संकट से गुजर रहा था परिवार

बताया जा रहा है कि यह दर्दनाक घटना जामनगर के किसान चौक इलाके के मोदी वाडा क्षेत्र में यह घटना घटी है। इस घटना के बारे में जिला पुलिस अधीक्षक शरद सिंघल ने का कहना है कि शुरूआती जांच में यह बात सामने आई है कि यह परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। इस परिवार में केवल 81 वर्षीय बुजुर्ग पन्नालाल साकरिया जिन्दा बचे हैं। जिस दौरान यह घटना हुई उस वक्त वे नीचे वाले कमरे में सो रहे थे, जबकि बाकी सदस्य उपर वाले कमरे में सो रहे थे। इसी बीच देर रात परिवार के पांच सदस्यों ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान दीपक पन्नालाल साकरिया (45),उसकी पत्नी आरती (42), माता जयाबेन साकरिया (78), 10 वर्षीय पुत्री कुमकुल तथा पांच वर्षीय पुत्र हेंमत के रूप में हुई है। दीपक एक होलसेल का व्यापारी है। उसने पहले अपनी पत्नी को जहर दिया फिर बाकी को पानी में मिलाकर जहर पिलाया और उसके बाद खुद जहर पी लिया। इससे सभी की मौत हो गई।

महिलाओं के मुकाबले पुरुष ज्यादा कर रहे आत्महत्या

कर्ज से था परेशान परिवार

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि मृतक दीपक कर्ज से परेशान था। वह अपनी माता की बीमारी के लिए हर महीने 20 हजार रुपए खर्च करता था। साथ ही मकान के लिए बैंक में 15 हजार रुपए किस्त भी भरता था। लेकिन बीते तीन महीने से बैंक में किस्त जमा नहीं की थी। पूरे महीने में दीपक का खर्च चालीस हजार रुपए तक चला जाता था लेकिन उसकी आमदनी 15-20 हजार रुपए होती थी। इससे वह तंग आ गया था। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर जहर की एक छोटी सीसी भी मिली है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2SBhCCF

No comments