जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस की महिला पार्षद ने महापौर पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में एक महिला नेता ने माहपौर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। सोमवार को श्रीनगर नगर निगम (एसएमसी) की एक महिला पार्षद ने निगम के महापौर जुनैद मट्टू पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। कांग्रेस की पार्षद ने माहौर और उनके निजी सहायक के खिलाफ मामला दर्ज कराया । हालांकि मेयर जुनैद मट्टू ने आरोपों को खारिज कर दिया है।

महाराष्ट्र में भाजपा ने शिवसेना को दिया झटका, एनसीपी संग मिलकर मेयर पद पर जमाया कब्जा

'अकेले में मिलने का दबाव बना रहा था महापौर'
शहर की एक वार्ड पार्षद ने मीडिया को बताया कि महापौर लगातार मुझ पर अकेले में मिलने का दबाव बना रहे थे। उन्होंने मेरा एक बार नहीं बल्कि कई बार उत्पीड़न किया। मैंने विकास कार्यों के लिए 25 लाख रुपये के खर्च का अनुमान जमा किया था। जिसे पार्षद ने कबूल नहीं किया और उन्होंने आरोप लगाए कि महापौर ने महिला पार्षद को अकेले में मिलने को कहा। उन्होंने कहा कि यह यौन उत्पीड़न है। पार्षद ने महापौर और उनके सहायक पर अन्य पार्षदों की मौजूदगी में उनके साथ धक्का-मुक्की करने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया।

 

मट्टू ने आरोप किया खारिज
हालांकि मट्टू ने इन आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि पार्षद अपने परिजनों के लिए अनुचित लाभ चाहती थीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जिस महिला पार्षद ने मेरे ऊपर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं वह मेरी मां की उम्र की हैं और मेरी उम्र के उनके बच्चे हैं। मट्टू ने कहा कि इस बात की पुष्टि वे 20 अफसर कर सकते हैं जो मुलाकात के दौरान मौजूद थे। महापौर ने कहा कि पार्षद ने उनके दफ्तर में तोड़फोड़ की और उनके सहायकों पर भी हमला किया। आपको बता दें कि मट्टू बीते नवंबर में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने के लिए नेशनल कांफ्रेंस पार्टी छोड़कर भाजपा और पीपुल्स कांफ्रेंस के समर्थन से श्रीनगर नगर निगम के महापौर निर्वाचित हुए



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Aol5gC

No comments