गवर्नर का IAS को डिनर, CM ने बुला ली मीटिंग

उत्तर प्रदेश के IAS अधिकारी इन दिनों IAS वीक मना रहे हैं। इसी बीच उनके सामने एक उलझन खड़ी हो गई। उन्हें शनिवार को राज्यपाल ने डिनर के लिए बुलाया था और उसी दिन सीएम ने उनकी मीटिंग बुला ली है। अब अधिकारियों को IAS वीक तो बीच में छोड़ना ही पड़ेगा, यह भी तय करना पड़ेगा कि दोनों इवेंट में शामिल हों तो आखिर कैसे।

from Navbharat Times http://bit.ly/2Ry9K36

No comments