समझौता केस: सवालों के घेरे में एनआईए, जज ने कहा- पेश नहीं किए पर्याप्त सबूत

नई दिल्ली। समझौता ब्लास्ट मामले में NIA की विशेष अदालत के न्यायाधीश जगदीप सिंह ने फैसले की कॉपी को सार्वजनिक कर दिया है। पंचकुला में चल रही सुनवाई के दौरान न्यायाधीश जगदीप ने कहा कि वह विश्वसनीय और पर्याप्त सबूतों के अभाव में एक नृशंस कृत्य के फैसले को गहरी पीड़ा के साथ समाप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभियोजन पक्ष के साक्ष्यों में अभाव देखने को मिला है। जिसकी वजह से आतंकवाद की एक घटना अनसुलझी रह गई।

ओडिशा में बोले पीएम मोदी, एक महीने से लाशें गिन रहा है पाकिस्तान

न्यायाधीश जगदीप सिंह ने फैसला सुनाते हुए कहा कि आतंकवाद की कोई जाति और कोई धर्म नहीं होता। उन्होंने कहा कि दुनिया का कोई भी धर्म हिंसा को बढ़ावा नहीं देता। सबूतों के महत्व पर न्यायाधीश ने कहा कि कानून और अदालत लोकप्रिय या प्रमुख सार्वजनिक धारणा नहीं है। इसे सबूतों के आधार पर अंतिम निष्कर्ष तक पहुंचना होता है।

कांग्रेस ने अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को नॉर्थ मुंबई से दिया टिकट, भाजपा के गोपाल शेट्टी को देंगी टक्कर

उन्होंने कहा कि शक या संदेह सबूतों और रिकॉर्ड की जगह नहीं ले सकता। किसी भी मामले में केवल छोटे-मोटे तथ्यों को ही पर्याप्त नहीं माना जा सकता। आपराधिक न्यायशास्त्र के कार्डिनल प्रिंसिपल के अनुसार अभियुक्त के खिलाफ आरोपों को सबूतों के आधार पर ही स्थापित किया जा सकता है।

भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी माधुरी दीक्षित? पूछने पर अभिनेत्री ने दिया यह जवाब

आपको बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक अदालत ने फरवरी 2007 में समझौता एक्सप्रेस में हुए विस्फोट के मामले में हिंदू नेता स्वामी असीमानंद समेत सभी चार आरोपियों को बरी कर दिया था। 18 फरवरी 2007 को हरियाणा के पानीपत के पास ट्रेन में हुए इस बम विस्फोट में 68 लोग मारे गए थे। इनमें 43 पाकिस्तानी, 10 भारतीय और 15 अज्ञात लोग थे। दस पाकिस्तानियों समेत कई लोग घायल भी हुए थे।

अभिनंदन मामले में पीएम मोदी का आरोप— विपक्षी दलों ने पुलवामा हमले में षड्यंत्र रचा

एनआईए की अदालत ने जनवरी 2014 में असीमानंद, कमल चौहान, राजिंदर चौधरी और लोकेश शर्मा के खिलाफ आरोप निर्धारित किए थे। यह सभी बुधवार को अदालत में मौजूद थे। इन सभी पर हत्या, देशद्रोह, हत्या, हत्या के प्रयास, आपराधिक षडयंत्र के आरोप थे।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2I3m5vr

No comments