किताब के बंद पन्नों में छुपी लॉटरी ने बनाया करोड़पति
मॉंट्रियल, चार अप्रैल (एएफपी) कनाडा में एक जोड़े ने किताब के पन्नों में महीनों से गुम पड़ी लॉटरी की टिकट से 10 लाख कनाडाई डॉलर जीता है। लोटो-क्यूबेक संगठन ने बुधवार को इस जोड़े के 7.5 लाख अमेरिकी डॉलर जीतने की घोषणा की। निकोल पेडनॉल्ट और रॉजर लारोक को पिछले ही सप्ताहांत पर पता चला कि उनके पास पांच अप्रैल, 2018 की एक लॉटरी टिकट पड़ी है जिसपर 10 लाख कनाडाई डॉलर का इनाम निकला है। पेडनॉल्ट अपने पोते के होमवर्क में उसकी मदद कर रही थीं। उसी दौरान उन्हें यह लॉटरी टिकट मिली। दंपति ने यह टिकट 2018 के वैलेंटाइंस
from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/2IbCzBK
from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/2IbCzBK
No comments