अल नीनोः ज्यादा चलेगी लू, बारिश होगी कम

दिल्ली-एनसीआर को इस बार तेज गर्मी और लू झेलनी होगी। अल नीनो ऐसे हालात पैदा कर रहा है। हालांकि अभी आकलन हो रहा है और मौसम पर अल नीनो के असर की पूरी रिपोर्ट अप्रैल के इसी हफ्ते में आएगी लेकिन कुछ जानकारों का कहना है कि अल नीनो के शुरुआती असर के कारण ही राजधानी और आसपास के इलाकों में गर्मी ज्यादा पड़ने लगी है।

from Navbharat Times https://ift.tt/2YEu9bN

No comments