जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दोनों ओर से गोलीबारी जारी

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शुक्रवार देर रात से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जानकारी के अनुसार यहां कोकरनाग इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की नाकाबंदी करते हुए आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। तभी सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए आतंकियों की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। फिलहाल, दोनों ओर से रुक-रुकर गोलीबारी हो रही है।

 

इससे पहले जम्मू और कश्मीर के त्राल इलाके में आतंकवादियों ने एक नागरिक को गोली मारकर घायल कर दिया था। पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आतंकवादियों ने पुलवामा जिले के त्राल इलाके में शुक्रवार शाम एक नागरिक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित की पहचान नवपोरा गांव के एक दुकानदार नसीर अहमद के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि उसे गंभीर हालत में विशेष इलाज के लिए श्रीनगर ले जाया गया। तलाशी के लिए इलाके को घेर लिया गया है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2FK6gIq

No comments