IS कासरगोड मॉड्यूल: NIA ने केरल से रियास अबू बकर को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( nia ) ने केरल से आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ( ISIS ) के कासरगोड मॉड्यूल के एक और आतंकी को दबोचा है। एजेंसी ने आईएस से संबंध रखने वाले रियास अबू बकर नाम के शख्स को केरल से गिरफ्तार किया। मंगलावर को उसे कोच्चि की एक अदालत में एनआईए पेश करेगी। रविवार को भी एजेंसी ने 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया था।
चुनाव आयोग का फैसला- PM मोदी, राहुल गांधी और अमित शाह के भाषण पर होगी चर्चा
Kerala: NIA arrested one Riyas Aboobacker in connection with Kasaragod ISIS terror module case. He would be produced in a court in Kochi tomorrow
— ANI (@ANI) April 29, 2019
अबतक चार संदिग्ध गिरफ्तार
एक दिन पहले यानि रविवार को दिन भर आईएस को लेकर गहमा गहमी रही। इसके बाद शाम तक एजेंसी ने केरल में एक साथ तीन जगहों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए सभी संदिग्धों से एनआईए इन तीनों से गहन पूछताछ कर रही है। एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि हमें खुफिया जानकारी मिली कि तीन लोगों के संबंध कथित तौर पर उन कुछ संदिग्धों से हैं, जो आईएस में शामिल होने के लिए भारत से भाग चुके हैं। इसी जानकारी के आधार पर छापे मारे गए।
लोकसभा चुनाव में सुर्खियों और वोट के लिए शहादत पर सियासत करते राजनेता
क्या है पूरा मामला
एनआईए के अनुसार पकड़े गए संदिग्धों के इस्लामिक स्टेट के कासरगोड मॉड्यूल के आरोपियों के साथ भी संबंध की बात सामने आई है । साजिश के हिस्से के रूप में कासरगोड के 14 आरोपी 2016 में मई और जुलाई के बीच भारत या फिर मध्यपूर्व में अपने कार्यस्थलों को छोड़कर अफगानिस्तान या सीरिया चले गए, जहां वे आईएस में शामिल हो गए।
Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2V42OBC
No comments