दिल्ली हिंसाः ख्याला में सट्टेबाजों के ठिकानों पर रेड से मची भगदड़, लोगों ने फैलाई हिंसा की अफवाह, 2 गिरफ्तार
नई दिल्ली। रविवार देर शाम को दिल्ली के कई इलाकों में एक बार हिंसा ( Rumor of Violence ) की अफवाह फैल गई। एहतियातन फौरन दिल्ली मेट्रो ( Delhi Metro ) ने सात मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए। लोगों के बीच तेजी से खबर फैली कि राजौरी गार्जन, ख्याला, रघुवीर नगर और नवादा सहित कई इलाकों में हिंसा हो रही है। कई लोगों ने गोलियां चलने की भी बात कही, जिसके बाद अचानक ही लोग फिर से दहशत में आ गए। दिल्ली पुलिस ने प्र्र्र्र्रभावी कदम उठाते हुए दाे लाेगाें काे गिरफ्तार कर लिया।
दिल्ली पुलिस ( Delhi ) ने जो बताया वो हैरान करने वाला था। हमें जानकारी मिली कि पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में पुलिस सट्टेबाजों ( Bookies ) के ठिकानों पर रेड ( Police raid ) करने पहुंची थी। इस वजह से वहां मौजूद लोग भागे। लोगों ने जैसे ही उन्हें भागते देखा लगा कि फिर से हिंसा फैल गई। उसके बाद आसपास के इलाके में भी अफवाह फैल गई।
गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा ऐलान- सुरक्षाबल के जवानों को साल में 100 दिन परिवार के साथ रहने का मिलेगा
वेस्ट दिल्ली के रघुवीर नगर, ख्याला, उत्तम नगर, तिलक नगर और नवादा में दुकानें बंद हो गई। मॉल में भी अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हालांकि इस अफरा-तफरी के बीच दिल्ली पुलिस के तमाम अफसर तुरंत सड़क पर उतर आए। उन्होंने लोगों को समझाया-बुझाया। इस बीच एहतियातन तिलक नगर समेत सात मेट्रो स्टेशन नांगलोई, सूरजमल स्टेडियम, बदरपुर, तुगलकाबाद, उत्तम नगर पश्चिम और नवादा बंद किए गए जिसे फिर कुछ देर बाद खोल दिया गया।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि उन्होंने अफवाह फैलाने वाले कई लोगों को हिरासत में लिया है। इससे पहले दिल्ली पुलिस प्रवक्ता एमएस रंधावा ( Delhi Police PRO MS Randhawa ) ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि हमें पश्चिमी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, मदनपुर खादर, राजौरी गार्डन, हरी नगर और ख्याला से कुछ डराने वाली खबर मिली है। कृपया कर इन बातों पर भरोसा न करें। पुलिस सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग कर रही है। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
क्यों मूकदर्शक बनी रही दिल्ली पुलिस, जानिए क्या कहते हैं पूर्व कमिश्नर?
वहीं फरीदाबाद पुलिस ( Faridabad ) ने भी अफवाहों को लेकर अलर्ट जारी किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर केके राव खुद हालात की निगरानी कर रहे हैं जो कुछ भी कहा जा रहा है वो सिर्फ अफवाह है। सभी लोगों से अपील है कि वो न तो इन बातों पर यकीन करें और न ही इस तरह की अफवाह को आगे बढ़ाएं जो लोग भी अफवाह फैलाते पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2VBDou0
No comments