कोविड वैक्सीन पर हराम-हलाल का बवाल, जानिए क्यों बेतुका है यह सवाल
देश में जल्द ही कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू होनी है। इससे पहले कुछ मुस्लिम समाज में इसके हलाल या हराम होने पर बहस छिड़ गई है। मुंबई की रजा अकादमी के नेतृत्व में 9 मुस्लिम संगठनों ने ऐलान किया है कि पहले उलेमा चेक करेंगे कि वैक्सीन हलाल है या नहीं। उनकी मंजूरी के बाद ही मुसलमान इसे लगवाने आगे आएं। वहीं कई उलेमा और मुस्लिम संगठनों ने मुसलमानों से बिना किसी विवाद में पड़े कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है।
from Navbharat Times https://ift.tt/3mXHCpS
from Navbharat Times https://ift.tt/3mXHCpS
No comments