ब्रज में उड़ने लगा रंग-गुलाल, ये रहा लठामार होली और हुरंगा का पूरा शेड्यूल

ब्रज की होली विश्‍व प्रसिद्ध है. मथुरा-वृंदावन के साथ ही बरसाना की लठामार होली, नंदगांव और दाऊजी का हुरंगा, दहकती होलिका से निकलता फालैन का पंडा, मुखराई का चरकुला नृत्‍य देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालू ब्रज क्षेत्र में पहुंचते हैं. इस बार ये सभी होली कार्यक्रम 11 मार्च से एक अप्रैल तक चलेंगे.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/3dT6qyH

No comments