अमेठी के सरकारी स्कूल में दलित बच्चों से भेदभाव, अलग बैठा कर खिलाया जा रहा खाना

Discrimination against Dalit Children: अमेठी के सरकारी स्कूल की प्रधानाध्यापिका कुसुम सोनी पर आरोप लगा है कि वो दलित छात्रों के साथ भेदभाव करती हैं. संग्रामपुर थाने पहुंचे एक दलित परिवार ने शिकायती पत्र देकर कहा कि दलित बच्चों को दोपहर में विद्यालय में दिए जाने वाले एमडीएम भोजन के समय अन्य बच्चों से अलग पंक्ति में बैठाया जाता है.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/39KvKU5

No comments