BJP की रुचि पाठक बोलीं- '99 साल की लीज पर आजाद है देश', ट्रोल होते ही अब दे रही हैं सफाई

Ruchi Pathak Controversial Statements: झांसी में एक मीडिया डिबेट में शामिल हुईं बीजेपी की एक प्रवक्ता सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. इसके पीछे उनका वह बयान है जिसमें वह दावा कर रही हैं कि देश को '99 साल की लीज' पर आजादी मिली है. झांसी की बीजेपी प्रवक्ता रुचि पाठक डिबेट में पहुंची थीं. यहां निजीकरण को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता ने केंद्र सरकार को घेरा तो जवाब में बीजेपी की ओर से पक्ष रख रहीं रुचि पाठक ने कहा- 'भारत को आजादी कांट्रैक्ट बेस पर है. कांग्रेस ने देश की आजादी 99 साल की लीज पर ली है. भारत कंप्लीटली आजाद नहीं है.' इस बयान के बाद वह लगातार सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर हैं. वह अपने बयान पर अब सफाई भी दे रही हैं.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/3jLh3po

No comments