इतनी मुश्किलें क्यों हैं शादी और तलाक में? जानें कैसे कोरोना महामारी की मजबूरियों ने दिखाई अदालतों को राह
इसी साल देश की विभिन्न अदालतों ने मैरिज रजिस्ट्रेशन और तलाक चाहने वालों को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हाजिरी की अनुमति दी है। । दूसरी ओर बांद्रा की फैमिली कोर्ट ने दुबई में फंसी पत्नी और बाली में रहने वाले पति को उनकी आपसी सहमति से तलाक लेने की इजाजत दे दी। सशरीर मौजूदगी पर जोर देने के बजाय इन बेंचों ने कपल्स के लिए अपनी अलग-अलग मर्जी पूरी करने का रास्ता आसान कर दिया।
from Navbharat Times https://ift.tt/3jtuKsM
from Navbharat Times https://ift.tt/3jtuKsM
No comments