राधामोहन व अरविंद मेनन ने भरा वर्कर्स में जोश, कहा - कांग्रेस फसली, BSP नकली, SP कत्ली और BJP असली

UP Vidhan Sabha election: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह ने गोरखपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनाव में जुटने को कहा है. उन्होंने कहा कि 2017 के पहले भी इस राज्य का नाम उत्तर प्रदेश जरूर था, लेकिन यह प्रश्नों का प्रदेश बना हुआ था. भ्रष्टाचार, माफिया-गुंडाराज यहां के बड़े प्रश्न थे. योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश का नाम सार्थक किया है. वहीं संगठन प्रभारी अरविंद मेनन ने कहा कि योगी सरकार में गुंडों और गड्ढों को पाट दिया गया है. कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस फसली, बसपा नकली, सपा कत्ली और भाजपा असली पार्टी है.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/3msQtms

No comments